Thursday 25 August 2011

बाइचुंग भूटिया का संन्यास , संगीन आरोप


भारतीय फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा अस्त हो गया है। बाइचुंग भूटिया ने बुधवार
को संन्यास ले लिया। लेकिन उनके अलविदा कहते ही उनके विरोधी स्वर निकलने लगे
हैं। द्रोणाचार्य अवार्डी कोच सैयद नईमुद्दीन समेत कुछ प्रमुख फुटबॉल सितारों
ने भूटिया पर देशद्रोह का संगीन आरोप लगाया है।

नईमुद्दीन के मुताबिक भूटिया ने भारतीय टीम के खिलाफ साल 2006 में हुई एएफसी
एशियन कप क्वालिफायर मुकाबलों में साजिश की थी। यमन और जापान के खिलाफ भारतीय
टीम के खराब प्रदर्शन के बाद कोच पद से हटाए गए नईमुद्दीन ने भूटिया के खिलाफ
पांच साल पहले हुए टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के मामले में सीबीआई जांच की
मांग की है।

पूर्व डिफेंडर सुब्रत भट्टाचार्य और ध्यानचंद अवार्ड विजेता शब्बीर अली ने भी
भूटिया की आलोचना करते हुए कहा कि मीडिया ने फिजूल ही भूटिया को इतनी तवज्जो
दे रखी है।

नईमुद्दीन ने कहा, "भूटिया ने टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ मिलकर साजिश की
थी। इसी के अंतरगत गोलकीपिंग कोच अतानू भट्टाचार्य को टीम मीटिंग से दूर रखा
गया। भूटिया ने अपने साथ 6-7 खिलाड़ियों को मिला लिया था। इसी कारण हम यमन
जैसी कमजोर टीम के विरुद्ध हार गए।"

भूटिया को गद्दार करार देते हुए नईमुद्दीन ने कहा, "उसने देश को धोखा दिया
है। और अब उसे भारतीय फुटबॉल का सितारा कहा जा रहा है। उन मैचों पर सीबीआई
जांच होनी चाहिए। तभी सच्चाई सामने आएगी।"
Kindly Bookmark this Post using your favorite Bookmarking service:
Technorati Digg This Stumble Stumble Facebook Twitter

0 comments:

Post a Comment

 

दैनिक जागरण |अंतर्राष्ट्रीय

दैनिक जागरण | मनोरंजन

दैनिक जागरण

दैनिक जागरण | खेल

| Hindi Samachar © 2009. All Rights Reserved | Template Style by My Blogger Tricks .com | Design by Brian Gardner | Back To Top |